इंदौर मध्य प्रदेश थांदला मे जैन संतों के साथ संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध मे म. प्र. जैन कांफ्रेंस एवं सकल जैन समाज इंदौर द्वारा दिनांक 05/06/2023 को कमिश्नर कार्यालय इंदौर मे महेश डाकोलिया एवं ललितजी छल्लानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर महेश डाकोलिया ने बताया कि थांदला की घटना से सम्पूर्ण जैन समाज में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है। जैन समाज के संत सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सभी जीवों के प्रति मैत्री और सद्भावना रखते हैं। उन महान संतों के साथ इस प्रकार का व्यवहार असहनीय है।कमिश्नर से माँग की गई कि इस घटना में शामिल लोगों के प्रति सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जावे एवं संतों की सुरक्षा के प्रति स्थानीय प्रशासन को सचेत किया जाए एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन स्तर से कठोर कार्रवाई की जावे। संतोष जैन (मामा) ज्ञापन का वाचन किया इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख प्रकाश चौरडिया, प्रकाश भटेवरा, विजय मेहता, राजेंद्र लोढ़ा, कैलाश नाहर, विमल तातेड़, विजय ललवानी, पीयूष जैन, सुधीर सेठिया, जिनेश्वर जैन , संजय नवलखा, रूपेन्द्र जैन चीनू, राजेंद्र महाजन, प्रकाश पोखरना, सुनील साँड़, सुभाष विनायक्या, देवेंद्र गादिया, अंतिम डाकोलिया, सुमेर चोरड़िया ,प्रदीप बेताला, प्रदीप छल्लानी, पवन मेहता, सुरेंद्र बेताला, रणधीर कोठारी, सुमित चोपडा, अशोक जैन, मनोज मारू, विजयसिंह नाहर ,वीरेंद्र मारू, सौभाग्यमल जामड, कनक बांठिया यशवंत कर्नावट, मनीषकोचर,निलेश गादिया वीरेंद्र पोखरना, कांतिलाल मूणत, विशाल डागरिया, वीरेंद्र नाहर, अंशुल मंडलिक, राजेश जामड सुशील भगोता, अभिषेक नाहर, नरेन्द्र मेहता, पुखराज पावेचा, अशोक डांगी,राजकुमार डाकोलिया,सुमित चोपड़ा, सुभाष नाहर, अनुराग गेलडा, ललित जैन गजेंद्र विनायक्या,अनिल भंडारी, प्रदीप चतर ?कविता जैन ,अलका जैन ,कनिका जैन आदि अनेकों समाजजन उपस्थित रहे । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment