रायपुर छत्तीसगढ़
तेलीबांधा थाना के सामने मेक इन इंडिया चौक पर पीक अवर्स में लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसको देखते हुए श्री सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, नगर निगम रायपुर से श्री राजेश शर्मा कार्यपालन अभियंता , श्री अरुण अरुण साहू जोन कमिश्नर जोन 03 , श्री दिलीप कोसरिया जोन कमिश्नर जोन 10, एनएचएआई से श्री रविंद्र सहाय प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर श्री अमर परिहार द्वारा चौक का संयुक्त निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चौक पर यातायात के सिग्नल के माध्यम से संचालन में आ रही कठिनाई एवं कारणों का अवलोकन किया गया एवं यातायात के सुगमता पूर्वक संचालन हेतु निम्नानुसार कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया।
01. तेलीबांधा थाना के सामने जंक्शन स्थान पर VIP टर्निंग की ओर से शहर की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग के आईलैण्ड की चौड़ाई एवं पाथवे की चौड़ाई को कम करना ।
02.विशाल नगर की ओर से आने वाले सर्विस रोड जो तेलीबांधा थाना तिराहा के सामने समाप्त हो गया है उसे आगे बढ़ाते हुए चंद्रा आइकॉन काम्प्लेक्स के सामने सर्विस रोड तक बढ़ाकर पूर्ण किया जाना।
03. मिनोचा पेट्रोल पंप की ओर से आने वाले सर्विस रोड जो तेलीबांधा थाना तिराहा के पास समाप्त हो गया है उसे अवंति विहार तिराहा तक आगे बढ़ाना।
रिपोर्ट -मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment