फिरोजाबाद
थाना साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत तुलसी पैलेस में व्यापार संगठन के सदस्यों एवं व्यापारी बंधुओं संग कार्यशाला का आयोजन कर साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक किया ,,पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार आमजन में साइबर क्राइम जागरूकता हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत तुलसी पैलेस में व्यापार संगठन के सदस्यों एवं व्यापारी बंधुओं संग साइबर क्राइम जागरुकता हेतु कार्यशाला का आयोजन कर
व्यापारी बंधुओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध / अपराधियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने मोबाईल, लैपटॉप आदि में बिना जानकारी के कोई भी अननॉन एप्लीकेशन इन्सटॉल न करें क्योंकि वह आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकते हैं, इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया अथवा किसी अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ शेयर न करें लालच में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें । इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा व्यापार संगठन के सदस्यों एवं व्यापारी बंधुओं को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि पुलिस कभी-भी लोगों को डिजिटल अरेस्ट नही करती है ।
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर अपराध फिरोजाबाद व अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment