कटनी
कटनी स्टेशन से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गत रात्रि में जीआरपी कटनी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों शातिर आरोपी कई मामलों में नामजद हैं। गत रात्रि उक्त तीनों आरोपी जबलपुर की ओर से आने वाली काशी एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्र अंतर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेने, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसुरी एवं लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में
उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन में जीआरपी कटनी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अरुणा वाहने के द्वारा यह करवाई की गई है। यह कार्यवाही जीआरपी कटनी एवं आरपीएफ कटनी की संयुक्त कार्यवाही है।
गत 28 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कटनी जक्शन के जबलपुर छोर एवं साऊथ कटनी के बीच ओवर ब्रिज के नीचे झाडियों में छुपे बदमाश ग़जेश विश्वकर्मा पिता देवी प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिहोरा पडरिया थाना दमोह हाल गाँधी गंज, बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 साल निवासी फारेस्टर वार्ड झर्ग टिकुरिया कटनी एवं अनुराग निषाद पिता पुरुपोत्तम निषाद उम्र 18 साल निवासी वेंकट वार्ड काशी एक्स में चोरी करने की योजना बनाते हुये पकड़े गए । आरोपीगणी के पास से लोहे का कटर, पेचकस, ब्लेड एवं चाबी का गुच्छा जब्त कर उनके खिलाफ घारा 401 भा.द.वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए आरोपी बिल्ला और बिल्लू के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जप्त की गई मोटर साईकिल को आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में उपयोग करते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूर्व में चित्रकूट एक्सप्रेस, विंध्याचल, रेवांचल, काशी एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य गाड़ियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीनों शातिर चोरों को पड़कर उनसे पूर्व में की गई चोरियों का लगभग 1लाख 2400 रुपए का माल बरामद किया है। जब्त किए गए माल में मोबाइल फोन, नगदी एवं सोने चांदी के जेवर शामिल है।
उक्त कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उप निरीक्षक आरएस ठक्कर, सहायक उप निरीक्षक सेवक राम, राजेंद्र झरिया, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, श्याम किशोर, बलराम दुबे, लव कुमार, आरक्षक बलिस्टर यादव, शैलेश सिंह, अवधेश मिश्रा, सुनील परस्ते एवं आरपीएफ थाने के आरक्षक मनीष प्यासी, राजेश, अजीत एवं सीडीआई की भूमिका सराहनीय रही। इस संयुक्त कार्रवाई में जीआरपी कटनी एवं आरपीएफ की भूमिका प्रशंसनीय है।
रिपोर्ट – सौरभ गर्ग/ जितेन्द्र मिश्रा कटनी
Leave a comment