डॉ विजय आनंद मरावी रहे विशिष्ट अतिथि
मंडला मोहगांव मेला दर्शन दूधिया कछार दुलादर 3 मार्च से 5 मार्च तक विधानसभा बिछिया के मोहगांव मंडल में मेला का आयोजन आदिवासी जनजाति समुदाय द्वारा किया गया जिसमें डॉक्टर विजय आनंद मरावी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिसमें चट्टू महाराज जी को नमन कर अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज को एकत्रित और संगठित होकर आर्थिक सामाजिक राजनीतिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार को कैसे प्राप्त कर स्वालंबी बने इस विषय में समाज के सामने अपनी विस्तार से विचार रखा विजय आनंद मरावी बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है एवं यह हमेशा जनता की सेवा में लगे रहते हैं चाहे वह सामाजिक कार्यक्रम हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी जगह अपनी उपस्थिति देते हैं।
Leave a comment