फिरोजाबाद
सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल मैनपुरी सम्भाग सिविल लाइंस डबरई फिरोजाबाद द्वारा तीन दिवसीय प्रांतीय कर अधिवक्ताओं का द्बिवार्षिक चुनावी अधिवेशन नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में दिनांक 24.25 एवं 26 जनवरी को होगा*
सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल मैनपुरी सम्भाग द्वारा आयोजित दि0 उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा जिसके संयोजक देवेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 24-01-2025 को प्रांतीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत जी करेंगे दिनांक 25-01-2025 को अधिवेशन का उद्घाटन सत्र होगा जिसके मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश हरिवीर सिंह अतिविशिष्ट अतिथि अपर जिला न्यायाधीश राजीव सिंह एवं मेम्बर र्टिबयूनल दिनेश चंद्र वैश होंगे विशिष्ट अतिथि सदस्य न्यायाधिकरण आगरा श्रीमती गीता सिंह तथा सुश्री वन्दना सिंह एडीशनल कमिश्नर ग्रेंड वन इटावा होंगे।
अधिवक्ताओं के समागम 2025 में पूरे प्रदेश से लगभग 1000 अधिवक्ताओं भाग ले रहे हैं उद्घाटन सत्र में ही कुलदीप मित्तल एडवोकेट द्वारा सम्पादित एक सोविनार का विमोचन भी किया जायेगा । उद्घाटन सत्र के बाद सर्च एवं सर्वे पर तकनीकी सत्र होगा जिसके वक्ता सन्तोष कुमार गुप्ता होंगे । उसके बाद शाम 6 बजे से नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव होगा जो देर रात तक चलेगा मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ होगी । रात 8.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा
दिनांक 26-01-2025 को प्रातः 9.00 बजे झण्डा रोहण होगा जिसके मुख्य अतिथि जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री होंगे इसके बाद प्रथम सत्र में नवीन कार्यकारिणी की घौषणा की जायेगी तथा शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा । द्वितीय सत्र में पुनः जी एस टी की आई टी सी पर तकनीकी सत्र होगा जिसके वक्ता अभिषेक राजाराम दिल्ली – होंगे तत्पश्चात अधिवेशन का समापन सम्भाग के चैयरमेन प्रदीप कुमार पाराशर द्वारा किया जायेगा । अधिवेशन को सफल बनाने के लिए समितियां बनाकर अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है अधिवेशन के मीडिया के चैयरमेन राहत अली खान एडवोकेट तथा को चैयरमेन विवेक सिंह वर्मा होंगे
प्रेस वार्ता के समय अधिवेशन के संरक्षक अशोक बाबू अग्रवाल अशोक कुमार गुप्ता कमल गुप्ता पीयूष जैन एडवोकेट गौरव गुप्ता एडवोकेट सुधीर मित्तल विजय जैन राजीव कुलश्रेष्ठ विकास जैन मौजूद रहे
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद 9837237575
Leave a comment