इन्दोर
इंदौर मध्य प्रदेश पुण्यपुंज वर्षावास 2023-इन्दोर
जिनशासन गौरव, अध्यात्म योगी , जन जन की आस्था के केंद्र , आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनि जी म. सा.’अणु,’ के सुशिष्य धर्मदास गण नायक, प्रवर्तक देव पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. आज्ञानुवर्ती पुण्यपुंज महासती पूज्या श्री पुण्यशीला जी म .साआदि ठाणा – 5 के पावन सानिध्य मे इंदौर नगर के युवा वैयावच्च प्रेमी देवेंद्र गादिया की धर्म सहायिका तपस्विरत्ना धर्मनिष्ठ अलका जी गादिया ने महा मृत्युंजय मासक्षमण तप (30 उपवास) की उग्र तप आराधना पूर्ण कर जिनशासन की शोभा बड़ाई है !
इस अवसर पर अणु स्वाध्याय भवन श्री संघ ने तपस्वी का बहुमान कर अभिनन्दन किया !
अनेको श्रावक श्राविकाओं ने तप की बोली लगाकर तपस्वी का बहुमान किया!
युवा समाजसेवी राजेश जैन ‘युवा’ एवम सुभाष वन्यायकया ने बताया कि तप अनादिकाल से संचित कर्मो को क्षय करके आत्मा को शुद्ध विशुद्ध बनाकर भव भ्रर्मण से मुक्त होने का श्रेष्ठतम उपाय है!
उल्लेखनीय है कि तपस्वीरत्ना अलका जी द्वारा पूर्व में 35-33-32-31-30-17-16-11-9-8 उपवास आदि अनेको तप आराधना सुखसाता पूर्वक पूर्ण हो चुकी है ! यह आपके जीवन का छठा मासक्षमण तप पूर्ण हुआ! थोकड़ो और स्वाध्याय में भी आपकी गहन रुचि है
तपस्विनी अलका बहन अपनी समस्त तपाराधनाओ का श्रेय जिनशासन गौरव पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म.सा. ‘अणु’ के दिव्याशीष और प्रवर्तक देव पूज्य गुरुदेव श्री जिनेन्द्रमुनिजी म सा के शुभाशीर्वाद को समर्पित करती है !
आज अत्यंत ही सादगी पूर्वक मासक्षमण की दीर्घ गौरवमयी तपस्या का पारणा पारिवारिक स्नेहीजनों की उपस्थिति में सुखसाता पूर्वक सम्पन्न हुआ!
भवदीय
राजेश जैन युव 94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment