इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर मध्य प्रदेश जैन श्वेताम्बर समाज के 8 दिन के महा पर्व पर्युषण का आज समापन हुआ नई संसद के गलियारे से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवत्सरी के पर्व को समझाते हुए सभी सांसदों और देश वासियों से क्षमा मांग कर मिच्छामी दुक्कडम कहा
राजेश जैन युवा ने जानकारी दी की कुँवर मण्डली राजेंद्र उप्राश्रय पर साध्विवर्या विज्ञानंलता जी और राजयशा श्रीजी एवं संवरलता श्रीजी माहाराज साहब ने 1200 सुत्र का वाचन लगातार 3 घंटे तक किया और प्रभु महावीर की अंतिम देशना को जनमानस तक पहुचाया
धर्म सभा में तपस्वियों का बहुमान के पश्चात बैंड-बाजो के साथ बग्गी में सवार होकर तपस्वियों का जुलुस पिपली बजार स्थित आदिनाथ मंदिर पर ले जाया गया संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र राणापुर,नीरज सुराणा,महेंद्र बागवाला,सोहनलाल पारेख,सनोज जैन,नरेन्द्र राठोर,दिनेश मेहता,नरेन्द्र सुराणा,सहित सेकड़ो के संख्या में महानुभाव उपस्थित थे वही
आचार्य श्री वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा 22 का स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष-2023 तिलक नगर में
पर्युषण पर्व का अंतिम दिन संवत्सरी के रूप में मनाया गया । पूर्व के किसी भव या वर्तमान भव में जानते, अजानते, ज्ञान-अज्ञानता एवं अकारण से कोई अकाज, अकीर्ति, अविनय, अतिचार, अवज्ञा, अप्रीति एवं अवहेलना होना स्वाभाविक है। इसलिये संवत्सरी महापर्व पर सभी से मन, वचन एवं काया से क्षमायाचना की गयी। शाम को तिलकेश्वर पार्श्वनाथ श्री संघ के पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा लगभग तीन घंटे तक एक स्थान पर बैठकर प्रतिक्रमण करके पापों के प्रायश्चित के रूप में मिच्छामिदुक्कणम किया।
आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिराज श्री ऋषभरत्नविजयजी ने संपूर्ण कल्पसूत्र के बारासों सूत्रों का वांचन किया एवं संवत्सरी पर्व की महत्ता पर प्रवचन दिया। सभी को भगवान के कल्याणकों के चित्रों का दर्शन करवाया गया किसके लाभार्थी कीर्ति धारीवाल हैं।
दिलीप शाह, चातुर्मास समिति अध्यक्ष ने जानकारी दी की दिन में चैत्य परिपाटी (मंदिरों के दर्शन) निकाली गयी जिसमें साधु-साध्वी एवं समाज जन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सकल श्री संघ से क्षमायाचना की गयी। मंगलवार 20/9 को सभी तपस्वियों का वरघोड़ा भी निकाला जाएगा
राजेश जैन 9425065959
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment