हरदा, मध्यप्रदेश
प्रेस को अवगत कराते हुए पालीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि, आज हरदा विधायक आर के दोगने को अपनी समस्यों से अवगत कराया की 5 अक्टूबर को मंत्रालीन और 8 नवम्बर को विभागीय आदेश, प्रदेश के तकनीकी अतिथि व्याख्याता को 2000 रू प्रति दिवस एवं अधिकतम 50000 रू देने के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंच चुके है,परंतु इसके लगभग 3 माह बीत जानें के बाद भी 70 में से गिने चुने कॉलेजों को छोड़ कर कहीं भी नया वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है।
प्रदेश के कुछ कॉलेज प्राचार्य जैसे इटारसी प्राचार्य आर एस लोवंशी द्वारा इन आदेशों को इस तरह से तोड़ा मरोड़ा जा रहा है की शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के विपरीत अतिथियों को 666 रू प्रति कालखंड के हिसाब से बिल बनाने का दवाब बनाया जा रहा है। और इसी तरह प्रदेश के अलग अलग प्राचार्य इन आदेशों की अलग अलग व्याख्या कर रहे है।
ऐसी ही कुछ परिस्थिती हरदा कॉलेज में है जहां लगभग 15 से 17 अतिथि व्याख्याता पूरे समय रूक कर समस्त कार्य संपन्न कर रहे है, परंतु विगत 3 माह से उन्हें आदेश होने के बाद भी नए वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
विधायक को समस्याएं बताते समय दीप्ती, रोशनी, प्रियंका, राम, नावेद, कविता, सचिन, अजय , राजेश अन्य अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट तरूण सराफ
Leave a comment