Policewala
Home Policewala ढीमरखेड़ा पुलिस ने अवैध,36 पेटी देसी एवं अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा
Policewala

ढीमरखेड़ा पुलिस ने अवैध,36 पेटी देसी एवं अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा

कटनी मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया 4 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देहरी थाना ढीमरखेड़ा का नारायण सिंह मार्को उसके लड़के राजेश मार्को और नीरज मार्को अपने घर पर अवैध शराब का जखीरा बिक्री हेतु छुपा कर रखे हुए है,उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया तथा अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार मुखबिर सूचना पर टीम बनाकर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर नारायण सिंह मार्को मौके से फरार हो गया। राजेश मार्को और नीरज मार्को को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नारायण सिंह मार्को के घर की तलाशी ली गई, जो आरोपी के घर में जानवर की सार की छप्पर पर कागज की कार्टूनों में भरी अवैध शराब चारा /पैरा से ढकी हुई मिली जिसे मौके पर मौजूद साक्षियों के समक्ष छत से नीचे उतरवाया गया तो अंग्रेजी शराब गोवा कंपनी की 10 पेटी,12 पेटी देसी मसाला,14 पेटी प्लेन कुल 36 पेटी शराब, कीमती 1लाख 90 हजार, कुल मात्रा 324 लीटर की जप्त की गई।आरोपी राजेश मार्को पिता नारायण मार्को उम्र 22 वर्ष एवं नीरज मार्को पिता नारायण मार्को उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम देहरी थाना ढीमरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश कुमार मार्को,नीरज कुमार मार्को तथा नारायण मार्को के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, सहायक उप निरीक्षक महेश झरिया, सहायक उप निरीक्षक जयचंद उईके, प्रधान आरक्षक संदेश परतेती, आरक्षक अजीत सिंह, महिला आरक्षक दुर्गा शुक्ला का विशेष योगदान रहा

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...