रायपुर
डोमिनोज का फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने वाले बिहार के 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार..आरोपियान देश भर में फ्रेंचायजी दिलाने सहित अलग – अलग तरीको से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर बनाते है अपना शिकार।आरोपियान थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर निवासी प्रार्थी सुदिप्ता धारा को डोमिनोज का फ्रेंचायजी दिलाने का झांसा देकर बनाये थे अपना शिकार।आरोपियान प्रार्थी के साथ 25,77,500/- रूपये की किये है ठगी।दोनों आरोपियान है मूलतः बिहार के जिला नालंदा के निवासी।आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबंधित 09 नग मोबाईल फोन, 09 नग ए.टी.एम. कार्ड, फिंगर प्रिंट स्केनर, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड एवं पासपोर्ट किया गया है जप्त।आरोपियों के खातों में जमा 6,00,000 रूपये को कराया गया है होल्ड।प्रकरण में अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 693/23 धारा 420 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी रेंज सायबर थाना रायपुर, रेंज सायबर थाना रायपुर से उनि. मुकेश सोरी, आर. जसवंत सोनी, आलम बेग, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, बसंती मौर्या, अनिल राजपूत, सुरेश देशमुख, अनुरंजन तिर्की, लालेश नायक, नितेश राजपूत, रवि प्रभाकर, टेकसिंह एवं म.आर. बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
आरोपी और उनसे बरामद किया गया समान
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment