महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति महोदय ने मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 23 की उपधारा 1 के खंड 8 के अंतर्गत महाराजा छात्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय की डॉ.नेहा शाक्य दर्शनशास्त्र विभाग को 3 साल की कालावधि के लिए सदस्य नामनिर्दिष्ट किया है। राजभवन द्वारा जारी पत्र में इसकी अधिसूचना प्रसारित की गई। इनका कार्यकाल 15 अप्रैल 2028 तक रहेगा।
उनकी इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता उनके पति व बेटियों को देती है।डॉ. नेहा शाक्य की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मृति शुक्ला, एडवोकेट अश्विनी पराँजपे राजवाड़े प्रदेश महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा मध्यप्रदेश महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.मनोज प्रियदर्शन,डॉ नोएल दान डॉ.डॉ. सुलेखा मिश्रा बी.एन.त्रिपाठी,डॉ.ज्योति जाट, डॉ. बी.एल.आर्मो, डॉ. कुमुदिनी पाठक, डॉ कपिल नेमा ने बधाई दी है।
“नितेश कुमार बर्मन
विशेष ब्यूरो, पुलिसवाला मीडिया न्यूज़”
Leave a comment