Policewala
Home Policewala डॉ अम्बेडकर ने दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया : सतीश जतारिया
Policewala

डॉ अम्बेडकर ने दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया : सतीश जतारिया

झासी

समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस कचहरी चौराहे पर स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । तत्पश्चात पार्टी कार्यालय पर विचार संगोष्ठी सम्पन्न हुई, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने की। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया। बाबा साहब के संविधान में अमीर-गरीब छोटे- बड़े सभी के लिए एक वॊट का प्रावधान किया था गरीब अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े समाज को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए किए गए प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता।
संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की बाबा की पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि डा. आंबेडकर ने संविधान की रचना कर सबको अधिकार दिये, उन्होंने वंचित समाज को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया, उनका जीवन जातीय विषमता, छुआछूत, सामाजिक अंतर को दूर करने के लिए समर्पित रहा। इस दिन हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। उनके बताए रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीब मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आज की सरकार बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की मूल आत्मा की हत्या कर रही है। हमें भारत के संविधान बचाना होगा, यहीं बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा साथियों महामना बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी दलित, शोषित, वंचित, मूल निवासी बहु लोक जनों को मानव मूल्यो ,मानव अनुभूतियों से युक्त महान सम्यक जीवन प्रदान कराना चाहते थेl इसके लिए बाबा साहब पर्यंत संघर्ष करते रहे इस महान जीवन की प्राप्ति हेतु सम्यक मानव जीवन के चारों सोपनो जैसे सामाजिक, राजनीतिक ,आर्थिक, सांस्कृतिक सोपनो में व्यवस्था परिवर्तन के लिए ही हमें विपुल ऊर्जा की आवश्यकता पड़ेगी l यह विपुल ऊर्जा हमें सर्वोच्च सत्ता के मंदिर से मिलेगी, पहले यह ऊर्जा रानी के पेट से पैदा हुआ बालक ही राजा होता था, धन्य है बाबा साहब जिन्होंने एक वोट का अधिकार देकर वोट की पेटी से राजा बनेगा l लोकतंत्र में ही सत्ता की विपुल शक्ति हमें मिल सकती मिल सकती है, इस अवसर पर आलोक कटियार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा, विजय झांसीया राष्ट्रीय महासचिव एससी प्रकोष्ठ , मनीला सिंह रोली राष्ट्रीय सचिव महिला सभा, अरविंद वशिष्ठ वरिष्ठ नेता, जितेंद्र पाल सिंह जीतू बम्हरोली जिला उपाध्यक्ष, विजय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष, राजेश यादव, स्वदेश यादव एडo, संजय पाल विधानसभा अध्यक्ष बबीना, अरविंद पटेल जिला सचिव ,शोएब मकरानी जिला सचिव , महीपत झा एडo जिला सचिव ,सचिन जतरिया जिला सदस्य ,अमित यादव जिला सदस्य, सौरभ वर्मा जिला सदस्य, शशांक यादव कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने किया आभार संजय पाल विधानसभा अध्यक्ष ने व्यक्त किया।

प्रभुपाल चौहान

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...