उक्त अपराध समीक्षा बैठक निम्नलिखित बिंदुओं पर ली गई:-
➡️ थानाबार लंबित अपराधों / गंभीर अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के निकाल हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए
➡️ थानाबार लंबित मर्ग की समीक्षा की
➡️ थानाबार गुम बालक/ बालिकाओं की दस्त्याबी एवं लंबित गुम इंसान की समीक्षा कर अधिक से अधिक गुम बालक/ बालिकाओं एवं गुम इंसान की दस्त्याबी हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार शिकायतों की समीक्षा कर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों एवं अन्य शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ अनुसूचित जाति/ जनजाति के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर इनका अधिक से अधिक निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार लंबित खात्मा/ खारजी की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित खात्मा/ खारजी के निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार लघु अधिनियम पर कार्यवाही की समीक्षा कर अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थिति की समीक्षा कर अधिक से अधिक शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
➡️ थानाबार स्थाई वारंटों की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित स्थाई वारंटो की तामिली हेतु निर्देश दिए गए।
➡️जिले में स्थित विस्फोटक मैगजीनों एवं लाइसेंस धारकों की संग्रहण क्षमता चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, डीएसपी अजाक दिलीप पांडे सहित जिले के थानों/चाकियों के समस्त थाना /चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment