Policewala
Home Policewala डीसीएम टोएटा वाहन के विक्रय हेतु सीलबंद निविदा 21 जून तक आमंत्रित
Policewala

डीसीएम टोएटा वाहन के विक्रय हेतु सीलबंद निविदा 21 जून तक आमंत्रित

नारायणपुर,

10 जून 2024 / सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रामकृष्ण मिशन, आश्रम नारायणपुर का जो शासकीय मद से प्राप्त विवेकरथ सीजी 17 जेड बी 0301 डीसीएम टोएटा के विक्रय हेतु सीलबंद निविदा 07 जून से 21 जून 2024 तक आमंत्रित किया गया है, जो 21 जून पूर्वान्ह 10 बजे कलेक्टर, नारायणपुर द्वारा गठित अपलेखन समिति के समक्ष खोली जावेगी। वाहन क्रय करने हेतु सीलबंद निविदा सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के नाम पर प्रस्तुत कर सकते हैं। वाहन का अवलोकन रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक कर सकते है। वाहन का माडल वर्ष 1990 हैं एवं वाहन बंद हालात में है। वाहन का प्राइज 18262 रूपये रखा गया है। वाहन विक्रय हेतु शर्ते है कि वाहन जहाँ जिस हालत में है दिया जावेगा। निविदा के साथ वाहन का अमानत राशि 10 प्रतिशत 1826 रूपये भारतीय स्टेट बैंक का ड्राफ्ट, बैंकर्स चेक सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के नाम संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा निविदा विचारणीय नहीं होगा। उच्चतम निविदा दाता के पक्ष में निविदा स्वीकार की जावेगी निविदा स्वीकार होने के दिनांक से 20 दिवस के भीतर सम्पूर्ण राशि रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर को जमा करने के पश्चात वाहन सुपूर्द किया जावेगा। निविदा स्विकार करने का अंतिम निर्णय कलेक्टर, जिला नारायणपुर द्वारा गठित समिति का अंतिम निर्णय होगा जिसे किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं की जा सकती। सीलबंद लिफाफे पर वाहन कमांक लिखकर निविदा प्रस्तुत करना होगा। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिती में कलेक्टर, जिला नारायणपुर द्वारा गठित समिति का निर्णय अंतिम व सर्व मान्य होगा ।
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में शासकीय मद से प्राप्त डी०सी०एम टोयटा वाहन विक्रय के लिए दर आमंत्रित की गई है। इच्छुक केता 21 जून 2024 तक पूर्वान्ह 9 बजे तक अपनी दरें सील बंद लिफाफे में रामकृष्ण मिशन आश्रम में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.rkmnarainpur.org पर शर्च कर सकते हैं और दूरभाष नम्बर .7587709099 में संर्पक कर सकते है।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...