जबलपुर रेल मंडल मध्यप्रदेश
जबलपुर। दिनांक 14.08.2024 को ट्रेन नं. 09063 (वापी दानापुर एक्सप्रेस) के चालक एवं ट्रेनमैनेजर का दुर्घटना टालने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर द्वारा सम्मान किया गया।
उक्त सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मी श्री सुनील श्रीवास्तव लोको पायलट कटनी, श्री उदय राज यादव सहा. लोको पायलट कटनी, श्री संतोष कुमार लोधी ट्रेन मेनेजर गुड्स एन.के. जे. थे।
गाड़ी का प्रस्थान पथरिया स्टेशन से 17:12 बजे हुआ गाड़ी पथरिया और असलाना के बीच आपकी अधिकतम गति लगभग 100 केएमपीएच की गति से चल रही थी । अचानक अप ट्रैक के OHE के तार ऊपर नीचे होने लगे इन्होने आगे ट्रेक पर हुयी असामान्य घटना का आकलन कर तुरन्त ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाया। गाड़ी की गति कम हो रही थी, तभी इन्होने अप लाइन के लोकों में फ्लैशर लाइट का जलना भी देखा जो किसी आपातकालीन परिस्थितियों का परिचायक है। पथरिया असलाना खंड में अप ट्रैक पर मालगाड़ी GTPS के आठ कोयले से लदे हुये डब्बे गिरकर ट्रेन 09063 के डाउन ट्रेक को अवरोधित कर रहे थे। आपातकालीन ब्रेक की सहायता से इनकी गाड़ी अवरोध से लगभग 600-700 मीटर पहले खड़ी हो गयी। ट्रैक पर कोयले के गुब्बारे ऊपर उठ रहे थे जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। कोयले गुब्बारे कम होने पर ALP जाकर देखा तो पाया की अप मालगाड़ी के कुछ वैगन डाउन ट्रैक पर डिरेल होकर आ गए थे एवं अप तथा डाउन दोनों ट्रैक अवरुद्ध थे। आप अपने कार्य के दौरान सतर्क रहे। कार्य के दौरान आपकी सतर्कता एवं सूझ बूझ से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला जा सका। इस कार्य हेतु उक्त कर्मचारियों को जबलपुर मंडल के सभागार में सम्मान समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा फुलमाला, नारियल, मिठाई एवं शाल देकर सम्मानि त किया गया।
इस अवसर पर श्री विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री ए. के. श्रीवास्तव वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा सीनियर डीसीएम एवं मंडल के समस्थ शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment