Policewala
Home Policewala डीआईओएस ने अश्वनी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Policewala

डीआईओएस ने अश्वनी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के कार्यालय पर डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विज्ञान के कार्यों एवं फिरोजाबाद महोत्सव में मध्यान्ह के कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी की भूमिका का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

डॉ निशा अस्थाना ने बताया कि अश्वनी कुमार जैन ने इस सत्र में जनपद के विद्यार्थियों को विज्ञान की विभिन्न प्रदर्शनियों में जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया है। जिनमें राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज की विज्ञान संगोष्ठी, जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस की प्रोजेक्ट प्रदर्शन, समग्र शिक्षा अभियान की प्रदर्शनी, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की प्रदर्शनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में आयोजित नवाचार के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद स्तरीय वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं में केन्दीय बकरी अनुसंधान केंद्र मथुरा का भ्रमण कार्यक्रम प्रमुखता से हैं। उन्होंने बताया कि जैन द्वारा फिरोजाबाद महोत्सव में मध्यान्ह के कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी एवं मंच संचालक की भूमिका में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।

अश्वनी कुमार जैन ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद, सीडीओ फिरोजाबाद के साथ डीआईओएस फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद का संकल्प विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाना है। जिसमें जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया वर्ग, समस्त बोर्ड के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, विद्यार्थियों आदि का सदैव सहयोग प्राप्त होता है। इस अवसर पर दीप चंद्र, राजेश कुमार, महीपाल सिंह, रक्ष पाल सिंह, तरुणा सिंह आदि उपस्थित रहे।




रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड मंत्र भाष्य जाप

इंदौर मध्य प्रदेश श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं...

संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर रायपुर 20 नवंबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण...

प्रेम संबंध में बाधक पर की गई हत्या का खुलासा 2 अभियुक्त मोटरसाइकिल छुरा सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर के पास सड़क...