इंदौर मध्य प्रदेश
जिला जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई सर एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन एवम नेतृत्व में , उप जेल अधीक्षक आलोक बाजपेई सर की उपस्थिति में आज दिनांक 6 मई 24 को जिला जेल इंदौर में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन,इंदौर की जिला मिशन समन्वयक एवम वन स्टॉप सेंटर इंदौर की प्रशासक डॉ वंचना सिंह परिहार द्वारा ,जिला जेल में महिला बंदियों से वार्तालाप की गई,,उनको मुख्यधारा में लाने हेतु DHEW के माध्यम से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । आगामी प्रशिक्षण हेतु रूपरेखा पर चर्चा हुई। वन स्टॉप सेंटर की परामर्श सारी ,मनोवैज्ञानिक सुस्मित सिंह एवम लॉ केस वर्कर शिवानी श्रीवास द्वारा भी महिलाओ की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में महिलाओ को मानसिक एवम शारीरिक स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। सबकी समस्याओं को सुना गया और समझने का प्रयास किया गया। महिलाओ को जेल से बाहर आकर उनके पुनर्वास वन के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग एवं जेल प्रशासन , संयुक्त रूप से महिलाओ को व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा। जिसके अंतर्गत ब्यूटी पार्लर और सिलाई का प्रशिक्षण शुरुआती दिनों में प्रारंभ किए जायेंगे। उसके रिजल्ट को देखने के बाद आगामी प्रशिक्षण हेतु रूपरेखा तैयार की जाएगी।
समय समय पर महिला बंदियों को मनोसामाजिक काउंसलिंग के लिए भी प्रयास किए जाते रहेंगे।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment