डिंडौरी मध्य प्रदेश
डिंडौरी में पिकअप वाहन के खाई में पलटने से 14 लोगों की मौत के मामले को मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने डिंडौरी कलेक्टर व एसपी से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है.
डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में 40 लोगों से भरी एक पिकअप वाहन के खाई में पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जांच में पाया गया कि अनफिट पिकअप में डिंडौरी जिले के अमराई देवरी, पोड़ी, धमनी और सजनिया गांव के लोगों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया. मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में चौक समारोह से लौटते समय बड़झर घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में पलट गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डिंडौरी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment