Policewala
Home Policewala डिंडौरी जिले का शहपुरा थाना हुआ ISO 9001:2015 प्रमाणित
Policewala

डिंडौरी जिले का शहपुरा थाना हुआ ISO 9001:2015 प्रमाणित

डिंडोरी मध्य प्रदेश

डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडौरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में विभिन्न मापदंडों जैसे- थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध की रोकथाम और पहचान, कानून एवं व्यवस्थाओ का रखरखाव, सार्वजनिक शांति और शांति की स्थापना, अन्य पुलिसिंग, थाने की साफ सफाई, बालमित्र कक्ष, अन्य व्यवस्थाओ आदि मनको पर सही/उत्तम पाए जाने पर ISO अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा शहपुरा थाना को ISO 9001:2015 प्रमाणित किया गया है। ज्ञात हो की शहपुरा थाना जिले का एक मात्र थाना है जिसे यह प्रमाण पत्र दिया गया है।
शहपुरा थाना प्रभारी अखलेश दाहिया से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से आईएसओ एजेंसी द्वारा उपरोक्त मानकों पर सर्वे किया जा रहा था जिस पर उच्च गुणवत्ता पाए जाने पर थाना शहपुरा को ISO प्रमाणित किया गया है।
उक्त प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुकेश अविन्द्रा एवं सुजीत सिंह बघेल लीड आडीटर ISO द्वारा थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया को सौंपा गया।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...