डिंडौरी मध्यप्रदेश
कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में स्कंध अन्तर को सुधारने एवं जिलों में की जा रही दण्डात्मक कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग।
आज डिंडौरी जिले के समस्त सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रट पहुचे और एस डी एम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि डिण्डौरी जिले में कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा ऑफ लाइन खाद्यान्न का वितरण करवाया गया था जिसे पीओएस मशीन में कम नही किया गया इसलिये पीओएस मशीन में स्कंध है (अन्तर) कम किया जाय। पीओएस मशीनों में खाद्यान्न का स्टॉक (अन्तर) होने से जिले के कर्मचारियों पर एफआईआर जैसी दण्डात्मक कार्यवाही को तत्काल रोका जावे। जिले के विक्रेताओं के वेतन हर माह उनके सेविंग खाता में सीधे जमा किया जाये।
उक्त बिन्दुओ के निराकरण करने के लिए महासंघ द्वारा आपको ज्ञापन व स्वयं आपसे भेट कर अवगत भी काराया गया था परन्तु उक्त समस्यों का निराकरण आज दिनॉक तक नही किया गया जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी परेशान होकर उनमे रोष व्याप्त है। आपसे पुनः निवेदन है कि उक्त बिन्दुओं का निराकरण दिनॉक 20.09.2024 तक किया जावें अगर निराकरण नही किया जाता है तो डिण्डौरी जिले के समस्त कर्मचारी अपनी दुकानें एवं संस्था बंद कर महासंघ के साथ दिनॉक 23.09.2024 को खाद्य मंत्री का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगें।
जिससे शासन/प्रशासन व आम नागरिकों को होने वाली असुविधओं की जवाबदारी शासन/प्रशासन की होगी। जिसका जिला संघ को खेद है।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment