डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडोरी। जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित स्वछता पखवाड़ा समापन समारोह में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डिंडोरी जिले ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत बरौदी माल के पेसा मोबिलाइजर रामजी झारिया को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
डिंडौरी जिला पंचायत सीईओ (IAS) ने रामजी झारिया को प्रशस्ति पत्र देकर उनके समर्पण और निरंतर प्रयासों की सराहना की। यह सम्मान न केवल रामजी झारिया की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह स्वच्छता अभियान में पूरे जिले के योगदान को भी रेखांकित करता है।
इस अवसर पर सीईओ महोदय ने कहा कि डिंडोरी जिले का यह प्रथम स्थान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संभव हो पाया है, और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों से समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में योगदान मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रामजी झारिया की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें जिले का गौरव बताया।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment