डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडौरी। पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण के तहत पीआई जैम फाउंडेशन और अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ईको हैकथॉन में डिंडौरी जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कलेक्टर हर्ष सिंह और सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के ईको क्लब ने श्रेष्ठ पंजीकरण कर अधिकतम विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवाचारी सस्टेनेबल जीवनशैली के लिए प्रेरित किया।
इसमें शिक्षक अश्विनी कुमार साहू, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल, शहपुरा के ईको क्लब प्रभारी, को भारत के शीर्ष 5 प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में शामिल कर नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्हें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सचिव लीना नंदन और अन्य विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और भोपाल स्थित एप्को के नोडल अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती को भी सम्मानित किया गया। एप्को भोपाल ने ईको हैकथॉन को कुशलतापूर्वक संचालित कर नवाचारों की सराहनीय भूमिका निभाई।
डिंडौरी जिले की इस उपलब्धि पर जिले के विभिन्न अधिकारियों, शिक्षकों और इष्टमित्रों ने शिक्षक अश्विनी साहू को शुभकामनाएं दीं और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए बधाई प्रेषित की।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment