.पीडि़त बेसहारा लोगों को कर रहे परेशान
.एक महिला को कटे फटे नोट देकर कर रहे परेशान
मण्डला। मुख्यालय के डाक घर में कर्मचारियों की लापरवाही के अनेक मामले सामने आ चुकें है। जिसकी शिकायत भी पीडि़तो के द्वारा की जा रही है लेकिन डाक विभाग के बड़े अधिकारी इन शिकायतों को दबा रहे हैं और पीडि़त परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कटे फटे नोट देने का सामने आया है। खाताधारी सोना यादव पति शिवा यादव निवासी स्वामी सीता राम वार्ड मण्डला ने बताया कि 31 जनवरी को आरडी खाता क्रमांक 4825870954 को बंद करवाया गया था। जिसका कुल भुगतान राशि 2 लाख 30 हजार मेरे को भुगतान किया गया। मेरे गोद में मेरी 4 माह की बेटी होने के कारण और पोस्ट ऑफिस में विश्वास होने के कारण में घर चली गई घर जाकर जब मैनें राशि को चैक किया तो 500 रूपए की गढढ़ी में 12 नोट जो की कटे-फटे कागज लगे और एक नोट 500 रूपए का संदिग्ध पाया गया मैने पोस्ट ऑफिस जाकर संपर्क की तो मुझे काउन्टर क्लर्क ने पीछे बैठे अधिकारी अमित द्विवेदी के पास भेज दिया गया। मैने उनसे संपर्क किया तो उन्होने सीधे कह दिया की ये नोट हमारे पोस्ट आफिस के नहीं है यह कह कर मुझे वापस भगा दिया गया। पीडि़त को 6 हजार 500 रूपए की चपत लग रही है और बड़े अधिकारी इस मामले पर ध्यान नही दे रहे हैं। यह पूरी तरह प्रयोजित मामला है। जिसमें डाक घर के कर्मचारी मिले हुए हैं जो महिला खाताधारियों को देखकर ऐसे नोटो को गड्डी के अंदर भरकर टिका देते हैं। इसके पहले भी डाक घर के एक कर्मचारी के द्वारा खाताधारी से राशि लेने के बाद भी खाते में राशि जमा नही की गई है इस मामले की भी शिकायत खाताधारी के द्वारा की गई है। एक तरफ केन्द्र सरकार डाक घर को बढ़ावा दे रही है नई-नई योजनाएं ला रही है तो दूसरी तरफ डाक घर के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
———————————–
Leave a comment