रायपुर छत्तीसगढ़
दोस्त ( डाक्टरस आन स्ट्रीट) और प्योर संस्था के द्वारा “युवा प्रबोधन वर्कशॉप “ का आयोजन तिल्दा स्थित प्रयोग आश्रम में किया गया. आयोजन में विशेष रूप से शहरी युवा के कौशल उन्नयन के लिये चर्चा हुई. वर्कशॉप के मुख्य अतिथि एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल ने कहा कि समाज को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के लिये , ग़रीबी , असमानता, भेदभाव और हिंसा के खिलाफ ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है. इसके लिये जन चेतना के विकास के लिये नागरिक समाज , वंचित समुदाय. शासन और मध्यम वर्ग सभी को आगे आने की ज़रूरत है. अंतिम व्यक्ति के लाभ को आधार बनाकर किये गये कार्यों से ही यह संभव है उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सभी जगह गरीब और वंचितों की समस्याओं के विषय पर युवाओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक परिवर्तन के लिये हमेशा ही उपलब्ध रहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि सामाजिक विकास में व्यक्तिगत विकास समाहित है. और इस विकास की धारा में ही युवाओं के कैरियर के लिये संभावना बेहतर होती है.
युवा वर्कशॉप में एडवोकेट संतोष ठाकुर ने कानुनी कौशल उन्नयन, सुनील शर्मा ने में प्रबंधन कौशल, और डॉ संगीता कौशिक ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित प्रबोधन दिया . परिचर्चा में भावना साहु , रत्ना मिश्रा, मंजु ठाकुर , स्वामी देवांगन , अनिता , अनुराग शर्मा, प्रवीण देवागंन नें भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजन प्रयोग आश्रम के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने किया जिसमें अनन्या चैटरजी जिज्ञासा साहु और नव्या चंद ने सक्रिय सहयोग दिया .
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment