मंडला
भ्रष्टाचार मानसून ने चौतरफा पैर पसार रखा हैं !भ्रष्टाचार मानसून की बहती गंगा में हाँथ धुलने वालो की कमी नहीं हैं विभागों में लूट सको तो लूट लो का खेल सरेआम चल रहा हैं !भ्रष्टाचार ऐसा की हाय तोबा मच गई !गांव में कोहराम जैसी स्तिथि निर्मित हो गई !तरोताजा मामला विकासखंड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत खामेरखेड़ा अंतर्गत कुरकुटी के स्कूल टोला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई ) विभाग के चहेते ठेकेदार द्वारा कई लाखो की लागत से टंकी का निर्माण कार्य मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा !निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही !गत दिन टंकी की सीढ़ी निर्माण अचानक भरभरा कर गिर गई !जिसमे एक मजदूर लटक गया हाहाकार मच गया !अन्य मजदूरों की मदद से मजदूर को बचा लिया गया!ग्रामीणों ने बताया की टंकी कार्य में मसाला मन माफिक चलाया जा रहा !मापदंडो का बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा !जिस कारण यह घटना घटित हुई हैं !इस पूरे मामले में जब ठेकेदार से बात हुई तो वह कहे अभी में शादी में हु !उपयंत्री से बात हुई तो वह कहे दिल्ली में हूँ !पीएचई विभाग के एसडीओ की तो लीला अपरम पार जब लगाओ तब मोबाईल बंद रहता !ऐसा प्रतीत होता हैं की यह महाशय बड़ी दुर्घटना के बाद ही मोके पर पहुंचगें ! ग्रामजनो ने बताया की ठेकेदार ईद के चाँद हैं जब मटेरियल की जरूरत होती है तब आते है !,इंजीनियर आज तक झकने नहीं आया !काला पीला कुछ करो इन्हे कोई मतलब नहीं है !ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है इस टंकी की निष्पछ्ता से जाँच कराई जाये
जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )
Leave a comment