Policewala
Home Policewala ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत, लहूलुहान 10 घायलों को भेजा गया जिला चिकित्सालय चकिया
Policewala

ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत, लहूलुहान 10 घायलों को भेजा गया जिला चिकित्सालय चकिया

चंदौली

नौगढ़ तहसील क्षेत्र के गोडटुटवा गांव के पास सोमवार की शाम औरवाटाड़ से वनतुलसी काटकर मजदूर वापस हिनौताघाट जाते समय अचानक टैक्टर पटल गई। जहां 2 लोगों की मौत हो गई। वही 10 लोग लहुलुहान होकर घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां सीएमएस अजय सिंह गौतम की देखरेख में सभी चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करना शुरू किया। दो लोगों को चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया। वही बाकी घायलों का इलाज खबर लिखने जाने तक चल रहा हैं। खबर लगते ही चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ वाई के राय, एसडीएम नौगढ़ आलोक, चकिया एसडीएम कुंदन राज कूपर व सीओ नौगढ़ जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों का हाल चाल जाना।मिली जानकारी के अनुसार हिनौताघाट व जमसौत के दर्जनों मजदूर वनतुलसी काटने टैक्टर से औरवाटाड़ की जंगल में गए हुए थें। वापस सोमवार की शाम घर जाते समय गोडटुटवा गांव के समीप अचानक टैक्टर पटल गया। जिसमें चीख पुकार के शुरू हो गया। आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करना शुरू किया।जहां चिकित्सकों ने बसंत पुत्र भोला निवासी जससोती 50 वर्ष व अजय कुमार पुत्र शिवा जी हिनौताघाट 26 वर्ष को मृतक घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। घायल प्यारे 66 वर्ष, श्याम 40 वर्ष, छब्बी 55 वर्ष, रामदेय 50 वर्ष, छोटू 15 वर्ष निवासी जससोती, राम प्रकाश 55 वर्ष, आतिश 20 वर्ष, शिव प्रसाद 25 वर्ष, गोविंद 30 वर्ष, रामदेव 30 वर्ष घायल हुए। जिनका खबर लिखे जाने तक इलाज चल रहा हैं। हादसे की खबर लगते हुए चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ वाई के राय, एसडीएम नौगढ़ आलोक, चकिया एसडीएम कुंदन राज कूपर व सीओ नौगढ़, व्यापारी नेता कैलाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डाक्टर कुंदन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों का हाल चाल जाना। विधायक ने जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे से फोन पर वार्ता किया।

साभार

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...