छत्तीसगढ़
जगदलपुर
बस्तर संभाग का मुख्यालय जगदलपुर में होने से यहाँ न सिर्फ़ संभागीय व ज़िला स्तरीय शासकीय कार्यालय हैं बल्कि कई शिक्षण संस्थान और कंपनियों के डिपो भी हैं। जगदलपुर के बाजार में दैनिक उपयोग के सामानों के थोक विक्रेता व बड़ी दुकानें भी यहां स्थित हैं जिसके कारण लोग अपने कार्यो हेतु लगभग प्रतिदिन शहर आते ही रहते हैं । वैसे तो बहुत से लोग अपने वाहनों से आते हैं पर ज़्यादातर लोग टैक्सी के माध्यम से शहर आते हैं तथा अपना कार्य निपटा कर वापस जाने हेतु टैक्सी का उपयोग करते हैं।
टैक्सी चालक अधिक पैसे कमाने की लालच में सवारियों को ठूँस ठूँस कर बैठाते हैं । कई बार तो बहुत सी सवारियाँ टैक्सी के बाहर लटकती नज़र आती हैं। इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है तथा कई बार तो दुर्घटना भी हो जाती है साथ ही लोगों को जान-माल की हानि भी होती है। चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद इन टैक्सी चालकों के विरुध्द ज्यादा सवारी बैठाने पर कार्यवाही नहीं की जाती है और टैक्सी चालक बेख़ौफ़ होकर अपनी मनमानी करते हैं।
टैक्सी चालकों की इस मनमानी को रोकने हेतु पुलिस विभाग द्वारा अगर कोई ठोक कदम उठाते हुए कार्यवाही नहीं की जाती है तो दुर्घटनाओं का सिलसिला भी लगातार चलता ही रहेगा और लोगों के जान-माल की हानि होती रहेगी।
( जगदलपुर ब्यूरो)
Leave a comment