चंदेरी-ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के टेंट सिटी में आयोजित राज्य आनंदम संस्थान द्वारा तीन दिवसीय आनंदम प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस राज्य आनंदम संस्थान भोपाल के निदेशक प्रवीण गंगराड़े के द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य आनंदम संस्थान की ओर से साक्षी सहारे, मुकेश करूआ , संभागीय कोऑर्डिनेटर हितेंद्र बुधौलिया ,जिला नोडल बलवीर बुंदेला एवं अशोकनगर जिले के मास्टर ट्रेलर के रूप में सतीश दुबे एवं कपिल रघुवंशी उपस्थित रहे। आनंदम प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन में उत्पन्न तनाव को दूर कर उन्हें आनंदित रह कर जीवन को जीने का मार्ग प्रशस्त करना है। आनंदम प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों के द्वारा जीवन के विभिन्न आयामों को समझा गया एवं सबसे प्रमुख बात कि हम स्वयं से संवाद कैसे कर सकते हैं और जीवन में कितने भी कठिन पल आए उन्हें हम आनंद के साथ कैसे सामना कर सकते हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मचारियो के द्वारा बताया कि इस प्रशिक्षण के पूर्व उन्हें पता नहीं था जीवन को इतने आनंद के साथ भी जिया जा सकता है चंदेरी के टेंट सिटी के शांत माहौल में इस प्रशिक्षण के द्वारा जीवन की एक नई शुरुआत हुई है। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर , साक्षी सहारे ,मुकेश करूआ एवं हितेंद्र बुधौलिया से जब इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया की यह पहला कार्यक्रम है जो कि जिले के प्रतिभागियों को जिले के अंदर रखा गया है अन्यथा इस तरह के कार्यक्रम अभी तक संभाग या प्रदेश लेवल तक ही आयोजित किए गए हैं। आने वाले समय में चंदेरी को आनंदम प्रशिक्षण के द्वारा प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय कर्मचारियों के लिए चंदेरी के ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना है। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर प्रतिभागियों के द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत ही सफल बताया एवं आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण देते रहने का संकल्प प्राप्त किया गया।राज्य आनंद संस्थान द्वारा चंदेरी की टेंट सिटी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन एसडीएम चंदेरी सुश्री रचना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, तहसीलदार दिलीप दरोगा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश तिवारी, एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा भी उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम से प्राप्त अपने अनुभवों को शेयर किया एवं फीडबैक भी प्रदान किया। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment