टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में आज सुबह 8 बजे 36 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ 7 जनवरी को हेलमेट जागरूकता बाइक रैली से हुआ. इस सड़क सुरक्षा माह में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक कलेक्टर अवधेश शर्मा और पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में प्रचार के लिए रवाना किया।
केंद्रीय मंत्री बोले: सड़क दुर्घटनाएं बीमारियों से ज्यादा घातक
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत यातायात जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देश में बीमारियों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। पुलिस विभाग की ओर से साल भर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं और दूसरों की जान की परवाह करते हुए यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाना चाहिए।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रभात गश्त शुरू
एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा कि सुबह से कोचिंग सेंटर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वाहन लेकर जाते हैं। बच्चों की सुरक्षा और निगरानी के लिए प्रभात गश्त की शुरुआत की गई है। जिले भर के पुलिस अधिकारियों को सुबह से साइकिल चलाकर कोचिंग सेंटरों के आसपास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें यातायात नियमों का पालन करके अपने जीवन और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस विभाग की ओर से यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी मनोहर मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर
एएसपी सीताराम ससत्या, एसडीओपी राहुल कटरे, दिलीप पांडे, एसडीएम संजय दुबे, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा, देहात थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता, रवि करण त्रिपाठी, सुरेश दौंदेरिया सहित कई पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment