जल जीवन मिशन परियोजनान्तर्गत टीकमगढ़ जिले में कराये जा रहे घटिया निर्माण कार्यों की जाँच के लिये लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण यांत्रिकीय राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता, जल भवन भोपाल को निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि विगत 20 मार्च को भाजपा नेता विकास यादव ने लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण यांत्रिकीय राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव से उनके भोपाल स्थित निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। मंत्री को सौंपे ज्ञापन में भाजपा नेता विकास यादव ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप ग्रामीण इलाकों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई जल जीवन मिशन परियोजना के तहत टीकमगढ़ जिले में करोड़ों रूपयों की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार कर इस जनहितैषी परियोजना को पलीता लगाया जा रहा है। श्री यादव ने मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव से एक प्रदेश स्तरीय समिति गठित कर उच्च स्तरीय जाँच कराकर शासन की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी। ज्ञापन की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीयमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार एवं केन्द्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजी गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण यांत्रिकीय राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता, जल भवन भोपाल को उक्त संबंध में जाँच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment