टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
06 आरोपी गिरफ्तार जिनसे 17 मोटरसाइकिले कुल कीमती 1700000 रू० एवं
01 ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 7,00000रु कुल मसरूका 24,00000 रू0 का जप्त किया गया की गई जब्त
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका जप्ती हेतु 06 पुलिस टीमों का किया गया था गठन
उ. प्र. एवं म.प्र. के सदस्यों का संगठित गिरोह द्वारा छतरपुर, शिवपुरी, झाँसी, ललितपुर सहित उ. प्र. एवं म.प्र. के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को दे रहा था अंजाम
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उक्त घटनाओं को कारित करने बाले आरोपियों को चोरी गए मशरूका सहित गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में विभिन्न थाना प्रभारियों सहित 06 पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही- गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे सख्ती से पूंछताँछ कर कुल 17 मोटरसाइकिलें बुलेट, अपाचे, हीरो होंडा आदि कंपनियों की बरामद की गई। साथ ही आरोपियों से थाना देहात अंतर्गत हुई ट्रेक्टर चोरी एवं थाना कोतवाली अंतर्गत महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया है।
जपत मशरुका-
04 बुलेट मोटरसाईकिल
05 स्पेलैण्डर मोटर साईकिल
06 अपाचे मोटर साईकिल
01 पल्सर मोटसाईकिल
01 लीबो मोटर साईकिल
01 ट्रेक्टर ट्राली
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
. संदीप पिता सुमित कुमार जैन उम्र 29 साल निवासी कुआ गांव थाना बानपुर
2. जयदीप पिता मुलायम सिंह परमार उम्र 22 साल निवासी लड़वारी थाना बार
3. शनि पिता सुखराम वंशकार उम्र 22 साल निवासी बटवाहा थाना बार
4. ब्रजेश पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 40 साल निवासी अनगोर थाना गुलगंज जिला छतरपुर
5. नरेंद्र राजा उर्फ कलूटे बुंदेला पिता गुलाब सिंह बुंदेला उम्र 25 साल निवासी अतपेयी थाना चिरगांव जिला झांसी
6. अवतार पिता दुर्गा पाल उम्र 20 साल निवासी चिकलाउआ थाना बार जिला ललितपुर
इनकी सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगौडा, उनि० अमित साहू थाना प्रभारी देहात, उनि० संदीप चौधरी थाना प्रभारी मोहनगढ, उनि० नीरज लोधी, उनि० प्रदीप तिवारी थाना मोहनगढ, उप निरीक्षक मयंक नगायच (साइबर सेल), सउनि० कल्याण सिंह थाना दिगौडा, प्रआर० कैलाश विश्वकर्मा थाना मोहनगढ, प्रधान आरक्षक रहमान खान (साइबर सेल), प्रआर० राघवेन्द्र श्रीवास्तव थाना मोहनगढ, प्रआर० अजय शुक्ला थाना दिगौडा, प्रआर० अभय वर्मा थाना दिगौडा, प्रआर० विजय घोष थाना दिगौडा, आर० रवेन्द्र यादव थाना मोहनगढ, आर० अजीत जादौन थाना मोहनगढ, आर० अवनीश पुरी थाना मोहनगढ, आर० हितेश तिवारी थाना मोहनगढ, आर० पुष्पराज सिंह थाना मोहनगढ, आर० सुनील कुमार थाना मोहनगढ, आर० अंकुल दांगी थाना मोहनगढ, आर० आदित्य द्विवेदी थाना मोहनगढ, आर० महेश विश्वकर्मा थाना मोहनगढ, आर० दीपेश सेन थाना मोहनगढ, आर० सदन कटारा थाना मोहनगढ, आर० लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा थाना मोहनगढ़, आर० रजित दांगी थाना दिगौडा, आर० जगभान थाना दिगौडा, आर० अंकित थाना दिगौडा, आर० अक्षय थाना दिगौडा, आर० नीलू थाना दिगौडा, आर० राघवेन्द्र थाना दिगौडा, आर० अरुण थाना दिगौडा, आर० अजीत थाना दिगौडा, प्रआर0 306 रज्जन रैकवार, प्रआर० 722 अभय मिश्रा, आर0 20 मनोज नायक, आर0 594 मुकेश उपाध्याय, आर0 591 अरविन्द निरंजन, आर0 18 अरवाज अली, आर0 624 भूपेन्द्र सिंह परमार एवं आर० चालक 299 जितेन्द्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही है।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment