आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में थाना यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल के नेतृत्व में बस स्टैंड टीकमगढ़ में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी बस मालिको,ड्राइवर व कंडक्टरों की संयुक्त मीटिंग ली गई व निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए:-
👉 सभी बस चालक अपना लायसेंस/रजिस्ट्रेशन/ फीटनेस आदि जरूरी दस्तावेज साथ रखे।
👉सभी बस चालक ओवर लोडिंग ना भरे ।
👉 बस की छत पर सवारी ना बिठाए।
👉 विशेष रूप से चुनाव के समय संदिग्ध सामान जैसे शराब आदि का परिवहन ना करें।
👉 सभी चालक व कंडक्टर अपनी वर्दी लगाये तथा नेम प्लेट भी लगाये।
👉 यदि आपके सामने कोई घटना हो रही हैं तो आप 100 डायल पर सूचना दे तथा एक भारतीय नागरिक का फर्ज निभाये।
👉 बस चालक शराब आदि मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन ना चलाने
👉 बस में सीसीटीवी कैमरा वा अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से लगवाने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके अलावा बस चालकों एवम बस कंपनी मालिको को आने वाली समस्याओं को भी सुना गया।शिविर में बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युमन सोलंकी,लुइस चौधरी, अनीस अहमद,रामनरेश गोस्वामी आदि सम्मिलित हुऐ ।इस अवसर पर यातायात थाने से सूबेदार आर्या पाराशर, प्र. आर. शकील खान, प्र. आर. प्रवीण पाठक, प्र आर द्वारका प्रसाद आर. अवधेश यादव, आर. देशराज उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment