टीकमगढ
टीकमगढ शहर मे आईपीएल सट्टा खिलवाने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी जिस तरतम्य मे पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी महोदय टीकमगढ़ बी.डी. त्रिपाठी के द्वारा शहर मे हो रहे आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आसूचना संकलन तंत्र मुखविरो को सक्रिय किया गया,जरिये मुखविर सूचना मिली की किले के मैदान के पास कुछ लड़के मोबाईल पर आनलाईन सट्टा खेल रहे है सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर टीम पहुंची टीम ने अलग अलग दो लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम कमलेश कुशवाहा पिता धर्मदास कुशवाहा निवासी अनंतपुरा थाना देहात टीकमगढ़ एवं दूसरे ने अपना नाम यादवेन्द्र सिंह बघेल पिता राजेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम बटवाहा थाना मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ का होना बताया मोवाईल को स्क्रीन पर ऑनलाईन चल रहे लिंक व आई डी के बारे में पूछने पर बताया कि राघवेन्द से फोन पे के माध्यम से 1200 रूपये फोन पे कर bluexch.com लिक एवं 1200 रूपये के क्वाइन प्राप्त किये जिनसे मोवाईल पर चल रही लिंक के माध्यम से हारजीत का दाव लगाया जिनसे हारजीत का दाव लगा रहे bluexch.com लिंक के बैध लायसेंस के बारे में पूछा जो न होना बताया, उक्त आरोपीगणों पर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट पुलिस 1976 धारा 4 क की कार्यवाही की गई।
अपराध का तरीका- फोन पे के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर आईपीएल सट्टा खेलने वाली लिंक जिसमे क्वाइन प्राप्त करते थे एवं लिंक के माध्यम से आईपीएल मैचो मे हारजीत का दाव लगाते थे।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी मनीष कुमार, प्रआर राहुल पटेरिया, आर. चालक कपिल शर्मा, आर. हरेन्द्र सिंह तोमर आर.अरविन्द निरंजन, एनआरएस सेवक की सराहनीय भूमिका रही।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment