पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान (ऑपरेशन एहसास) के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशवानी एवं महिला अपराध प्रकोष्ठ प्रभारी प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देष में महिला थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी हमराह स्टाफ म0प्र0आर0 369 नूरजहाँ बानो, म०प्र०आर० 530 रामसखी, 605 नम्रता परिहार के साथ आँगनवाडी केन्द्र क्र. 03 वार्ड न0 01 (स) शौर्याना मोहल्ला जाकर किशोरी बालिकाओ, बालको एवं उनके परिजनो को एकत्रित कर PHQ द्वारा जारी वीडियो कोमल मूवी सुनहरे पंख मूवी दिखाकर महिलाओ व बच्चों को गुड टच, बेड टच इससे संबंधित कानून / एक्ट लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधि. 2012 के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही परिवारजनो को समझाइस दी गई कि अपने बच्चो से कैसे मित्रवत व्यवहार रखना है जिससे बच्चें हर अच्छी बुरी बात अपने माता-पिता से बिना किसी डर के सांझा कर सके जिसमे परिजन अपने बच्चों के साथ होने वाली किसी बड़ी घटना के घटित होने से पहले सचेत व सतर्क हो जाए जिससे प्रारंभिक स्तर पर ही बड़ी घटना को घटित होने से रोका जा सके साथ ही बच्चो को किसी घटना से कैसे बचाव किया जा सकता है। उन्है करना होगा, यदि उनके साथ कोई घटना घटित हो चुकी है या घटना घटित हो रही है तो उसके बारे मे उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे मे बताया गया एवं शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर जैसे चाईल्ड हैल्प लाईन न0 1098 एवं महिला हैल्पलाईन न0 1090 आदि के बारे मे बताया गया साथ ही पेम्पलेट भी केन्द्र के बाहर चस्पा किए जाकर जागरुक किया गया। इस दौरान करीबन 30 किशोरी बालिकाए / बालक, 15 महिलाए एवं आँगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment