जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एस पी ने लोगों को बताएं साइबर अपराध से बचने के उपाय।
टीकमगढ़ में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर शनिवार को एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने शहर के कोतवाली और देहात थाने में लोगों से स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान एसपी ने कहा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब के विक्रय और ब्याज का धंधा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
जन संवाद कार्यक्रम में शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने स्थानीय समस्याओं से एसपी को अवगत कराया।
लोगों ने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था
और जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या से अवगत कराया। कृषि उपज मंडी के पास बने मरई माता मंदिर के पास खुले में लग रही मांस की दुकानों पर आपत्ति जताई।
साथ ही संगठनों के लोगों ने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। जुआ, सट्टा और ब्याज का कारोबार बढ़ता जा रहा है। स्कूल, कॉलेज के आस पास नशा करने वालों का हुजूम लगा रहता है। ऐसी जगह से दुकानों को हटाया जाए। कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी के आसपास आवारा लड़के खड़े रहते हैं। ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए।
रिपोर्ट – सालिम खान
Leave a comment