टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के महोबा, मऊरानीपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से जुड़े हैं
टीकमगढ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध हथियार रखने एवं बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक , सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 21/01/25 को अवैध शस्त्र लिये रितिक ऊर्फ राजा रिछारिया तनय राकेश रिछारिया उम्र 24 साल नि0 मामोन दरवाजा टीकमगढ़ से एक अदद 315 बोर का कटटा व 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर थाना कोतवाली में अपक्र0 48/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया एवं उक्त आरोपी के द्वारा पूछताछ पर बताने पर अवैध कट्टो का मुख्य बिक्रेता हरीशंकर तनय बालमुकुन्द कुशवाहा उम्र 24 सान नि0 झांकारी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उ0प्र0 जो कि अवैध शस्त्रो का परिवहन करता था साइबर सेल की सहायता से ढोंगा ग्राउण्ड टीकमगढ़ के पास दो अवैध 315 बोर के कटटे एवं 03 कारतूस सहित गिरफतार किया गया।आरोपी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के महोबा, मऊरानीपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से जुड़े हैं। जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पंकज शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मोहन पाण्डे, उदयराज सिह, आर०के० रिछारिया, प्रधानआरक्षक मनीष सिंह, भरत लडिया, रतीराम,आरक्षक गजेन्द्र पंकज रामकुमार रिषि, , तेजेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment