Policewala
Home Policewala टीआई आनंद राज की आंख की किरकिरी * बनी मीडिया, अभद्रता का सिलसिला जारी
Policewala

टीआई आनंद राज की आंख की किरकिरी * बनी मीडिया, अभद्रता का सिलसिला जारी

पत्रकार संगठनों ने आंदोलन चेतावनी देकर सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़, थाना कोतवाली टीआई आनंद राज अपने कार्यकाल में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को अपमानित कर चुके हैं। राजनैतिक संरक्षण के चलते उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण देने से लेकर सुविधा ब शुल्क बसूलने के मामले में चर्चाओं में बने रहे हैं। आईपीएल के मामले में हुई छीछालेदर को ना देखते हुए एसपी टीकमगढ़ ने अपनी टीम को इलाके में सक्रिय कर कामयाबी हासिल की। मीडिया में लगातार प्रकाशित इन खबरों से ही शायद बौखलाकर कोतवाली टीआई एक के बाद के एक पत्रकारों को अपना निशाना बनाते आ रहे है। धमकाते आ रहे हैं पत्रकारों में कमियां खोजने में लगे हुए हैं पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस की बढ़ती के मनमानी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आंदोलन तक की चेतावनी दी है। अब देखना है कि कोतवाली टीआई आनंद राज द्वारा पत्रकारों को अपमानित किए जाने का यह सिलसिला , आखिर थमता है, या फिर इसके बाद उनकी बौखलाहट और भी बढ़ती है। बताया गया है कि जिले में पुलिस द्वारा लगातार पत्रकारों से की जा रही अभद्रता एवं प्रताड़ना को लेकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के नाम क ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के दौरान बरिष्ठ पत्रकार डॉ नरेंद्र अरजरिया, विष्णु श्रीवास्तव एवं अनुराग दीक्षित ने कहा कि जिले के थानों में पुलिस द्वारा

पत्रकारों से अभद्रता एवं प्रताड़ना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगर कोई पत्रकार किसी खबर के लिए थाने में जाता है, तो उनसे बोला जाता है कि तुम यहां क्या कर रहे हो, यहां से जाओ। पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ इस तरह अभद्रता व प्रताड़ना का व्यवहार किया जाना असहनीय है। पत्रकारों ने ज्ञापन के दौरान कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमे पुलिस थाना प्रभारियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि अगर अब किसी पत्रकार के साथ अभद्रता या प्रताड़ना का कोई मामला सामने आया तो एसपी ऑफिस के सामने तंबू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और अगर कोई पत्रकार किसी मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ बाकायदा कार्यवाही की जाए, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच करने के बाद कार्यवाही हो। जांच के बाद अगर कोई पत्रकार दोषी पाया जाता है, तो पत्रकार संगठनों को कार्यवाही से कोई आपत्ति नहीं होगी।

ज्ञापन के दौरान कई पत्रकार शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरजरिया, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, अनुराग दीक्षित, जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव, लतीफ अली, अनिल रावत, शैलेन्द्र द्विवेदी, राजेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश खरे, महेंद्र द्विवेदी, दीपक अग्रवाल, समीर खान, सत्तार खान, रवि ताम्रकार, विकास राय, खलील खान, चंदनराज उटमालिया, लोकेंद्र सिंह परमार, सुधीर पटेरिया, राजेश यादव, विकास राय, मोहसिन अहमद, सौरभ चतुर्वेदी, ऋषि अवस्थी, राजकुमार रैकवार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सालिम खान, नसीम अली सहित अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...

कानून अपना काम करेगा – अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर खंडेलवाल का बयान-

  प्रवीन खंडेलवाल, सांसद, चांदनी चौक एवं महासचिव, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया...

अति शीघ्र होगा जैन श्वेताम्बर महासंघ समिति का गठन – वन्यायक्या

इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने...