हरदा, मध्यप्रदेश
स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर भोपाल में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरदा जिले के दो पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल को वीरता पुरस्कार एवं हरदा सिविल लाईन थाने से प्रधान आरक्षक ब्रजेश साहू को जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार सुशील पटेल मंडला जिले के नक्सली क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे। उस दौरान उन्होंने 26 लाख रुपए के दो ईनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था इस बहादुरी के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार हरदा सिविल लाईन थाना क्षेत्र में 21 मई 2021 को मगरधा रोड पर स्थित एक घर में आग लग गई थी यह सूचना लगते ही प्रधान आरक्षक ब्रजेश साहू ने घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर फेंका और आग में फसे बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला इसी बहादुरी के लिए उन्हें जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment