Policewala
Home Policewala झोलाछाप व दांतो के डॉक्टर कर रहे मलेरिया, टाइफाइड का इलाज
Policewala

झोलाछाप व दांतो के डॉक्टर कर रहे मलेरिया, टाइफाइड का इलाज

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र ।

खबर है नर्मदा पुरम जिले से जहाँ घातक बीमारियों डेंगू टाईफाइड मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज झोलाछाप डॉक्टर और दांतों के डॉक्टरों द्वारा कर दिया जा रहा है जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, प्रशासन की सख्त आदेशों के बावजूद दर्जनों अवैध क्लिनिक,लेव टेक्निशियन बनखेड़ी में संचालित किये जा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। कितने क्लिनिक अवैध चल रहे हैं इसका सीधा प्रमाण कल नगर में देखने कों मिला ज़ब दिल्ली से आई टीम ने बनखेड़ी शासकीय अस्पताल में प्रसूती गृह की जाँच की। बाहर से आई जाँच की टीम की खबर मिलते ही नगर के दर्जनों अवैध क्लिनिकों व लैब पैथोलाजी में मरीजों कों छोड़ शटर बंद करके छिपते नजर आये। संबंधित स्वस्थ्य टीम के वापिस जाते ही सभी अवैध क्लिनिक वापिस खोल लिए गए।
गौरतलब है कि बनखेड़ी नगर में अवैध चिकित्सा व्यवसाय बड़े स्तर पर फल फूल रहा है। सौ वर्गफुट के कमरों में प्रैक्टिस करने वाले अवैध डॉक्टर आज बड़े बड़े अवैध अस्पतालों के निर्माण में लग गए हैं। बिना सक्षम चिकित्सक के सिर्फ लैबटेक्नीशियन निजी दुकान खोलकर मरीजों के खून पेशाब की जांच में संलग्न देखे जा सकते हैं। अप्रशिक्षित टेक्नीशियन की दम पर एक्सरे मशीन का संचालन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन सब के बावजूद प्रशासन का आंखो पर पट्टी बांध बैठे रहना तथा कोई कार्रवाई न करना भी कई सवाल खड़े करता है।

रिपोर्ट-रवि देजवार।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...