कटनी मध्य प्रदेश
शासन प्रशासन द्वारा अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार रोकने के लिए भले ही अनेकों उपाय किए जाते है लेकिन अवैध वसूली करने वाले कहीं ना कहीं से दिमाग लगाकर अवैध वसूली करने का तरीका ढूंढ लेते हैं नया मामला प्रकाश में आया है माल वाहको ने नाम ना अंकित करने की दशा में बताया कि कटनी जिले के यातायात क्षेत्र का जहां पर एक युवक झिंझरी यातायात क्षेत्र मैं सुबह 8:00 से लेकर रात के 8:00 तक बड़े वाहनों से 100, 200 ,500 रुपए तक की वसूली करता है सोचने लायक बात यह है कि आखिर एक प्राइवेट व्यक्ति वाहनों से धड़ल्ले से वसूली कर रहा है और किसी की नजर उसे पर नहीं पड़ रही है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति किर्री यादव पिता सुक्का यादव ग्राम इमालिया कछगवा जेल के पास का रहना वाला है झिंझरी क्षेत्र में दिनभर माल वाहको से वसूली करता है और खुद को यातायात पुलिस का कर्मचारी बताता है विचाराधीन बात यह है कि जब एक व्यक्ति द्वारा सरेआम इस प्रकार से यातायात क्षेत्र में वसूली किया जा रहा है तो सोचने लायक बात है कि यह किस पद पर है किस विभाग से है और किस बात के वाहनों से पैसे लेता हैइस संबंध में यातायात विभाग से जानकारी लेने पर पता चला कि वह व्यक्ति यातायात का नहीं है गार्ड है जो की वाहनों को शहर के अंदर का पता बताता है देखने लायक बात यह है कि पूरे प्रदेश में कटनी जिले में ही ऐसे गार्ड पदस्थ है जो कि माल वाहनों को पता बताने का 100,200 और 500 ले रहे हैं
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment