चंदेरी
चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन की मंजूरी प्रदान करने के लिए भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को झांसी ललितपुर के माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी के द्वारा अपनी स्पष्ट अनुशंसा करते हुए पत्र लिखा गया है।
दिनांक 5 अक्टूबर 2024 में जारी पत्र में माननीय सांसद के द्वारा रेल मंत्री जी को इस रेल लाइन की मंजूरी प्रदान करने के लिए जो बातों का उल्लेख किया गया है, उसमें ललितपुर चंदेरी पिपरई रेल लाइन ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का एक्सटेंशन है ,इसके बन जाने पर देश का पूर्वी भाग पश्चिम से जुड़ेगा जो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा तथा ललितपुर पिपरई के बीच की दूरी 32 किलोमीटर कम हो जाएगी जिससे रेल विभाग को यात्री गाडी एवं मालगाड़ियों की आवाजाही में परिचालन लागत आजीवन काम हो जाएगी आदि महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री जी को इसकी पुनः समीक्षा कर मंजूरी प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया है।
झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी के द्वारा जारी पत्र के लिए चंदेरी क्षेत्र की जनता ने उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार माना है, जो उन्होंने हमारे अनुरोध पर एवं संपूर्ण तथ्यों को उपलब्ध कराए जाने के पश्चात सारगर्वित पत्र चंदेरी रेल लाइन की मंजूरी के लिए रेल मंत्री जी को लिखा है।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment