बनखेड़ी नर्मदापुरम, मप्र।
बनखेड़ी। नगर में पहली बार ज्वाला देवी के रूप में होगी माता रानी की आराधना। सलकनपुर बाली बीजासेन माता ज्वाला देवी के रूप में भक्तो को साक्षात दर्शन देंगी।धाम से माता रानी की ज्योत के रूप में माता आएँगी और बनखेड़ी नगर में 51 ज्योत के रूप में पोस्ट आफिस के पास विराजमान होगी। मां ज्वाला देवी दिव्य ज्योति समिति से आशीष राय ने बताया की वर्तमान समय में दुर्गा उत्सव समितियां की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे प्रतिवर्ष माता रानी की प्रतिमाओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, 9 दिन आराधना के बाद माता रानी का विसर्जन नदियों में किया जाता है
जिससे काफी संख्या में वर्तमान में परेशानियां देखी जा रही हैं, इन सब चीजों को देखते हुए हमारे समिति ने निर्णय लिया है कि हम इको फ्रेंडली माता रानी की स्थापना करेंगे तभी हमें ख्याल आया कि हिमाचल प्रदेश में ज्वाला देवी शक्तिपीठ के रूप में माता रानी की आराधना की जाती है। हमारी समिति ने निर्णय किया है कि हम सलकनपुर वाली बिजासेन माता जी के यहां से ज्योत जलाकर लेकर आएंगे और उसी ज्योत को 51 रूपों में कर यहां पर माता रानी की 9 दिन तक आराधना करेंगे। मां की पवित्रम ज्योत को शुद्ध देसी गाय की घी से 09 दिन तक प्रज्वलित किया जाएगा। वहीं नयाखेड़ा स्थित माता मंदिर पर पूजा के लिए जा रही महिलाओं को जब यह जानकारी दी गई तो राजमणि पटेल ने बेहद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि,यह तो बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें सलकनपुर वाली बिजासेन मैया साक्षात् ज्योत के रूप में बनखेड़ी नगर में दर्शन देंगी। सभी लोग दर्शन करने अवश्य जाएंगे,।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment