जौनपुर/राजेपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 37 पर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगा हुआ था। इस रास्ते से ग्रामीणों को जौनपुर आजमगढ़ हाईवे से धर्मापुर जाने के लिए मात्र 3 किलोमीटर चलना पड़ता था। ग्रामीणों के अनुसार उक्त गेट को बंद कर दिए जाने की वजह से अब ग्रामीणों को केराकत तिराहे से घूम कर लंबे रास्ते से धर्मापुर जाना पड़ रहा है।
करीब डेढ़ माह पहले धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास जौनपुर-औड़िहार रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 37 को बंद कर दिया गया। से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 8:45 बजे औड़िहार से जौनपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि यहां अंडरपास बनाया जाए या फिर पूर्व की तरह रेलवे फाटक को चालू किया जाए। ग्रामीणों ने करीब 22 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment