इंदौर विगत कई वर्षों से जैन समाज के राजस्थान स्तिथ सबसे बड़े तीर्थ श्री महावीर जी पर इंदौर से जाने वाली व आने वाली ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का महावीर जी स्टेशन पर करोना काल से स्टापेज बंद कर दिया गया था जिससे संपूर्ण जैन समाज आहत था और यात्रियों की संख्या भी लगातार कम हो रही थी काफी समय से जैन समाज के द्वारा यह मांग की जा रही थी जैन राजनैतिक चेतना मंच के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कयी बार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जी से इस विषय में लगातार निवेदन किया की श्री महावीर जी पर ट्रेन का स्टॉपेज पुनः किया जाए पश्चिम रेलवे बोर्ड ने निर्णय कर जैन समाज के सिद्ध क्षेत्र पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेन का स्टॉपेज पुनः शुरू किया तारीख 27/9/23 से स्टापेज चालू हो जाएगा पश्चिम रेलवे मुंबई ने श्री महावीर जी पर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए आदेश जारी किया
अब श्री महावीर जी पर निजामुद्दीन आने व जाने में स्टॉपेज तारीख 27/9/23 से प्रारंभ कर दिया जाएगा
समस्त भारत के जैन समाज का मुंबई पश्चिम रेलवे का और सांसद शंकर जी लालवानी का आभार प्रकट किया दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल,हंसमुख गांधी, टीके वेद संजीव जैन सजीवनी परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन सारिका जैन आदि ने पश्चिम रेलवे का आभार प्रकट किया l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment