इंदौर मध्य प्रदेश राजेश जैन दद्दू
इंदौर महावीर ट्रस्ट द्वारा प्रोजेक्ट सुनो के अंतर्गत इंदौर संभाग में शासकीय स्कूलों, आंगनवाड़ियों एवं संस्थानों में तीन वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के करीब छः हजार बच्चों के कानो का परीक्षण, उनकी जांच, करवाई गई एवं सामान्य बीमारी की। निःशुल्क दवाई वितरण की गई थी । जिन बच्चों के कानों के परीक्षण के बाद डॉक्टर के अनुसार उनको सुनने में परेशानी वाले बच्चों के लिए मशीनों का वितरण किया जाना है । राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मंगलवार
5 सितंबर 2023 को परम आदरणीय स्व. जैन रत्न प्रदीप कुमारसिंहजी कासलीवाल की तृतीय पुण्यतिथि है । इस अवसर पर महावीर ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अमित कासलीवाल द्वारा महावीर बाल संस्कार केंद्र 52 कंचनबाग इंदौर पर प्रातः 10:30 बजे कानों की मशीनों का वितरण किया जाएगा महामंत्री बाहुबली पांड्या ने बताया कि, फिजियोथैरेपी सेन्टर हेतू अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण, विकलांग को कृत्रिम अंग पैरों वितरण, शिक्षा सहयोग निधि वितरण महावीर ट्रस्ट इंदौर द्वारा किया जाएगा । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment