सतना। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में जारी तबादला आदेश के तहत उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को जैतवारा थाने का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को जैतवारा पहुंचकर औपचारिक रूप से थाना प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करते ही उपनिरीक्षक पाण्डेय ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और मादक पदार्थो के के विक्री नियंत्रण पर जनसुनवाई को प्रमुखता से लेने की बात कही।
स्थानीय लोगों ने भी नए थाना प्रभारी से उम्मीद जताई है कि वे क्षेत्र में सक्रियता और सजगता के साथ कार्य करेंगे। थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय इससे पूर्व विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अपने अनुशासन तथा निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
जैतवारा थाना क्षेत्र में अब आमजन को नई ऊर्जा और भरोसे के साथ पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट -रावेन्द्र त्रिपाठी