उमरिया
जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में जेल उप महानिरीक्षक संजय पाण्डे के द्वारा जेल निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जेल के समस्त बैरको मे जाकर बंदियो से उनके वस्त्र, भोजन, कंबल, बिस्तर, शौचालय की व्यवस्था एवं उनके प्रकरणो में अधिवक्ता की जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय जेल के डॉ. एस.के. जैन एवं उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को, तथा अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटीरत प्रहरी उपस्थित रहे। जेल में कुष्ठ रोग तथा टी.बी. से पीडित एक-एक चंदी से भी उन्होने पूछताछ की तथा नियमित दवा लेने की समझाईश दी गई। किसी भी बंदी द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जेल में साफ-सफाई संतोषजनक एवं आशा अनुकूल पाया गया है। जेल के कर्मचारियो से भी उनके द्वारा पूछतांछ की गई। किसी भी कर्मचारी ने कोई शिकायत/ समस्या नही होना बताया। जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने एवं बंदियो को अनुशासन में रखने के निर्देश दिये गये। सभी कर्मचारियो को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने एवं टीम भावना से काम करने की समझाईश दी गई।
रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment