Policewala
Home क्षेत्रीय खबर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
क्षेत्रीय खबर

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मैहर मध्य प्रदेश

शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में हम होंगे कामयाब अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मैहर के निर्देशानुसार आज दिनांक 26/11/24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में फ्रंट लाईन वर्कर्स के लिए जेंडर संवेदीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश वैश्य, एडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास से डीपीओ राजेन्द्र बांगडे तथा पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग से अन्य आधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूवात पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा दीप प्रजज्वलन कर की गई ।

तत्पश्चात आँगनबाडी कार्यकर्ताओं से जेंडर संवेदीकरण विषय पर चर्चा की गई । इसके साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया । एडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं को जेंडर असमानता , इसके कारण एवं उपाय के संबंध में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग की महिलायें सम्मिलित हुई । कार्यक्रम का उद्देश्य फ्रंटलाईन वर्कर्स को जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर आधारित मुद्दों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना था । कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग से राजेन्द्र बांगडे द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम , बाल विवाह आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक लक्ष्मी बागरी द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को महिला ऊर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी दी गई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमति किरण सिंह द्वारा महिलाओं को प्राप्त निशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी गई ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...