फिरोजाबाद
नमाज के बाद मुल्क की तरक्की अमन चैन प्यार मोहब्बत भाईचारे व कौम की बेहतरी के लिए दुआ भी की गई।आज फिर खिदमत करने का मौका मिला, जुमे की नमाज विभिन्न मसजिदों मे बड़े ही अकीदत के साथ पढ़ी गई।
सुबह से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान महिलाएं व बच्चे जुमे की तैयारी करते रहे फिर जुमे की नमाज नगर की मस्जिदों में 12:30 बजे से लेकर 2:45 तक नमाज अदा की गई
उधर घरों में महिलाओं युवतियों ने नमाज अदा की. शहर की प्रमुख जामा मस्जिद पर
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान,सूफी जमील नासिर अबरारी सेक्रेटरी जमा मस्जिद अपनी टीम के साथ सुबह से ही पूरे नगर में घूम-घूम कर व्यवस्थाओं में सहयोग करती रही,सुबह से ही जिलाधिकारी रमेश रंजनजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित जी, के निर्देशन में पूरे जनपद के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से सभी मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई ,, जुमे की नमाज़ के अवसर पर फिरोजाबाद की प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद पर नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद , नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ,,
थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे जी,
एल आई यू प्रभारी प्रेमपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा, जमा मस्जिद पहुंचकर नमाजियों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल पूछा और कहा के किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया कर सही तरीके से उपयोग करें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है किसी भी तरह की समस्या होने पर आप सभी डायल 112, चौकी, थाने में संपर्क करें आपकी समस्याओं को सुनकर तुरंत निदान किया जाएगा, नगर में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद जी, सुबह से ही नगर मैं भ्रमण करते रहे उनके साथ,नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार जी,सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया जी, एल आई यू प्रभारी प्रेमपाल सिंह जी, सभी थाना प्रभारी,
भ्रमण करते रहे चप्पा चप्पा पर पुलिस ने क्षेत्रीय पाषर्दगढ़ सामाजिक लोगों जिम्मेदार लोगों से संवाद करके कार्य को बेहतरीन अंजाम दिया ,,प्रमुख मस्जिदों में इन इमाम ने नमाज अदा कराई शहर की प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी. प्राचीन शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ.मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी.
मस्जिद आगा शाह मौलाना फारुख.
मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी,
कादरी मस्जिद हाफिज रफीउद्दीन कादरी,
सबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी,
खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी,
मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर,
हैदरी मस्जिद हाफिज अरशद रजवी,
नलबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक,
संदली मस्जिद मौलाना अजीम राजा,
कर्बला मस्जिद वकील अहमद.
नगर की अनेक मस्जिदों सहित देहात कस्बे व शहरों के इमामो ने नमाज अदा कराई,
और सभी मस्जिदों सहित घरों में मुल्क की तरक्की देश में अमन चैन प्यार मोहब्बत भाईचारे की दुआएं हुई,
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने आवाम से अपील करते हुए कहा के किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें
सोशल मीडिया पर फालतू के मैसेज वह वीडियो का आदान-प्रदान न करें
कोई भी दिक्कत आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें,हिकमत उल्ला खान ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते रहे,
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment